Deoghar news : सेवानिवृत्त कर्मियों ने बीमा योजना का लाभ नहीं मिलने पर जतायी चिंता

देवघर. . झारखंड पेंशनर कल्याण समाज देवघर की मासिक बैठक संतोष कुमार की अध्यक्षता में पेंशनर भवन में संपन्न हुई, जिसमें संयुक्त सचिव दिनेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा

By FALGUNI MARIK | August 25, 2025 8:18 PM

देवघर. . झारखंड पेंशनर कल्याण समाज देवघर की मासिक बैठक संतोष कुमार की अध्यक्षता में पेंशनर भवन में संपन्न हुई, जिसमें संयुक्त सचिव दिनेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि पेंशनर कल्याण समाज हर प्रकार के सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी दिखा रही है. सचिव जयप्रकाश सिंह ने शाखा का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. बैठक में सर्वसम्मति से पांच सितंबर को शिक्षक दिवस व 15 सितंबर को अभियंता दिवस समारोह के आयोजन का प्रस्ताव लिया गया. झारखंड के सेवा कर्मियों के लिए एसबीआइ व झारखंड सरकार के बीच बीमा योजना के तहत किए गए करार पर चर्चा हुई और सेवानिवृत कर्मियों को वंचित रखने के भेदभाव पूर्ण चिंतन पर विरोध जताया गया. वहीं मसले पर एसबीआइ के महाप्रबंधक और क्षेत्रीय प्रबंधक से भी शिष्टमंडल के रूप में मिलने की बात पर सहमति बनी. इस अवसर पर जयप्रकाश चौधरी, राम किशोर प्रसाद सिंह, रामाज्ञा दुबे, सुभाष शेखर सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, गंगाधर सिंह, अवध बिहारी प्रसाद, सुनील कुमार ठाकुर, यमुना प्रसाद लच्छीरामका, राणा विजय शंकर सिंह, श्रीनिवास सिंह, शशि शेखर सिंह, सुबोध प्रसाद सिंह, बीके सिंह, राजेश्वर प्रसाद सिन्हा, अशोक कुमार पांडेय,अजय मंडल, विक्रमादित्य सिंह, अजीत कुमार, सुरेंद्र शर्मा, विपिन कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद, बिंदेश्वरी महतो, अरुण कुमार, नवल किशोर सिंह, राकेश चंद्र राय, परमानंद मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है