Deoghar news : मासिक लोक अदालत में छह लाख रुपये से अधिक की हुई वसूली, 63 केस निष्पादित

विधि संवाददाता, देवघर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जुलाई माह की लोक अदालत का आयोजन हुआ, जिसमें अलग-अलग बेंच के माध्यम से कुल 63 मामलों का निष्पादन सुलह

By FALGUNI MARIK | July 26, 2025 8:58 PM

विधि संवाददाता, देवघर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जुलाई माह की लोक अदालत का आयोजन हुआ, जिसमें अलग-अलग बेंच के माध्यम से कुल 63 मामलों का निष्पादन सुलह के आधार पर हुआ, साथ ही बिजली विभाग, रेल विभाग समेत अन्य विभागों को कुल छह लाख चार हजार 500 रुपये की वसूली हुई. निष्पादित मामलों में सबसे अधिक रेलवे एक्ट के 29 थे, उसके बाद बिजली चोरी के 23 , क्रिमिनल कंपाउंडेबुल के पांच शामिल थे.

मुकदमों की सुनवाई के लिए आधा दर्जन बेंच न्याय मंडल देवघर में बनाये गये थे, जिसमें न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा अधिवक्ता व मीडियेटर को जिम्मेवारी दी गयी थी. डालसा सचिव एसएन बारा मामलों की सुनवाई के दौरान मुआयना कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोग जागरूक हो रहे हैं और अपने मुकदमों को लोक अदालत के माध्यम से खत्म कराने में काफी रूचि ले रहे हैं.

पीडीजे ने क्लेम केस में दावाकर्ता को सौंपा चेक

देवघर. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार ने मासिक लोक अदालत के मौके पर अपने कक्ष में एक्सक्यूसन केस में दावाकर्ता को 4.80 लाख रुपये का चेक सुपुर्द किया. यह चेक बीमा कंपनी की ओर से एडीजे दो सह क्लेम ट्रिव्यूनल की अदालत में उपरोक्त केस में दावाकर्ता सहदेव दास के नाम जमा किया था, जिसे सौंप दिया गया. मालूम हो कि मोटर दुर्घटना में सहदेव दास की मां की मौत हो गयी थी. इसी को लेकर क्लेम केस दाखिल किया गया था. इस अवसर पर पीडीजे के अलावा डालसा सहायक संजय कुमार सिन्हा, अधिवक्ता मो मोबीन अंसारी आदि मौजूद थे.

निष्पादित मामले एक नजर में

रेलवे एक्ट – 29बिजली चोरी-23

क्रिमिनल कंपाउंडेबुल-05

मेट्रीमोनियल केस -02क्लेम केस — 01

सिविल केस-01

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है