Deoghar news : लायंस क्लब ने संत जोसेफ हाइस्कूल की प्राचार्या को किया सम्मानित
मधुपुर . शहर के लॉड सिन्हा रोड स्थित संत जोसेफ उच्च विद्यालय परिसर में एक समारोह आयोजित कर लायंस क्लब के तत्वावधान में गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर
मधुपुर . शहर के लॉड सिन्हा रोड स्थित संत जोसेफ उच्च विद्यालय परिसर में एक समारोह आयोजित कर लायंस क्लब के तत्वावधान में गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर क्लब के अध्यक्ष प्रेम पाठक ने विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर मैरी दिव्या मिंज को सम्मानित किया. उन्हें सम्मान पत्र व पौधा भेंट कर उनके शिक्षा क्षेत्र में किये गये अमूल्य योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट की. मौके पर सिस्टर दिव्या मिंज ने कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं है, बल्कि पूरे शिक्षकों के समर्पण और अथक परिश्रम का प्रतीक है. शिक्षा ही समाज को नयी दिशा और ऊंचाई प्रदान करती है. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में योगदान देना मेरा कर्तव्य ही नहीं, अपितु सौभाग्य है. क्लब के अध्यक्ष प्रेम पाठक ने कहा कि शिक्षक समाज की सबसे बड़ी धरोहर है. एक शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं बांटता, बल्कि संस्कार, मूल्य व जीवन की दिशा भी प्रदान करता है. सिस्टर दिव्या मिंज का समर्पण और योगदान केवल विद्यार्थियों तक सीमित नहीं है. यह पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है. उनका सम्मान वास्तव में शिक्षा और संस्कार के उच्च मूल्यों का सम्मान है. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. जिनमें नृत्य, गीत और लघु नाटिका शामिल थे. मौके पर क्लब के सचिव विजय आनंद लच्छीरामका, कोषाध्यक्ष रामानुज मिश्रा. विनोद लछिरामका समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
