Deoghar news : जाने कहां गये वो दिन.. गीत के जरिये मुकेश को किया याद, श्रद्धा सुमन किये अर्पित
मधुपुर . शहर के कुंडू बंगाल स्थित अग्रसेन भवन के सभागार में गुरुवार शाम को पार्श्व गायक मुकेश कुमार की याद में मधुपुर म्यूजिक लवर्स ग्रुप व रेड सीरीज स्टूडियो
मधुपुर . शहर के कुंडू बंगाल स्थित अग्रसेन भवन के सभागार में गुरुवार शाम को पार्श्व गायक मुकेश कुमार की याद में मधुपुर म्यूजिक लवर्स ग्रुप व रेड सीरीज स्टूडियो के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन म्यूजिक लवर्स ग्रुप के सदस्यों ने किया. इस दौरान मुकेश कुमार की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कार्यक्रम की शुरुआत पर मो. साजिद व राज खान ने संयुक्त रूप से देवा श्री गणेश देवा गाकर समां बांध दिया. उसके बाद म्यूजिक लवर्स ग्रुप के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया. साजिद ने जाने कहां गये वो दिन…, मनोज डालमिया ने डमडम डिगा डिगा…., अरूप गांगुली ने …चल अकेला चल अकेला, संजय कुमार ने कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है….व संजय सिंह ने एक हसरत थी कि आंचल का मुझे प्यार मिले.. गानों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में म्यूजिक लवर्स ग्रुप के चंदन गुप्ता, अरुप गांगुली, मनोज डालमिया, संजय सिंह, साजिद, संजय कुमार, रानू सिंह, श्रेया पांडे, प्रिया दास, रितेश खंडेलवाल, चंद्रशेखर मिश्रा व बबलू दास का विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
