Deoghar news : हरिहरबाड़ी में आतंक के पर्याय बने सांड़ को निगम कर्मियों ने दवाई देकर किया बेहोश, त्रिकुट पहाड़ इलाके में छोड़ा
संवाददाता, देवघर. हरिहरबाड़ी क्षेत्र में बीते कई दिनों से लोगों के लिए खतरा बने एक खतरनाक सांड़ को नगर निगम की टीम ने दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद
संवाददाता, देवघर. हरिहरबाड़ी क्षेत्र में बीते कई दिनों से लोगों के लिए खतरा बने एक खतरनाक सांड़ को नगर निगम की टीम ने दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पकड़ लिया. इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के निर्देश पर सफाई नोडल पदाधिकारी सह प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर मंगलवार से अभियान शुरू किया गया. इस दौरान पशुपालन विभाग का भी सहयोग लिया गया. मंगलवार को जब पहली बार सांड़ को बेहोश करने के लिए इंजेक्शन दिया गया तो उसपर कोई असर नहीं हुआ और वह भाग निकला. रात में दोबारा प्रयास किया गया, लेकिन नतीजा वही रहा. बुधवार सुबह करीब नौ बजे जब टीम फिर मौके पर पहुंची, तो सांड़ बैठा हुआ मिला. इस बार उसे सावधानीपूर्वक डोज के अनुसार इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया. इसके बाद उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर जेसीबी की मदद से वाहन में लादा गया और मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत त्रिकुट पहाड़ के पास के जंगल में छोड़ दिया गया. मालूम हो कि इसी सांड़ ने कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति की जान ले ली थी और एक दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर चुका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
