Deoghar news : चुनाव आयोग व केंद्र सरकार की मिलीभगत से मतदाता सूची की गयी गड़बड़ी उजागर : इंटक
मधुपुर . प्रखंड क्षेत्र की पटवावाद पंचायत में चुनाव आयोग व केंद्र सरकार की ओर से मतदाता सूची में गड़बड़ी किये जाने के विरोध में गुरुवार को जिला इंटक
मधुपुर . प्रखंड क्षेत्र की पटवावाद पंचायत में चुनाव आयोग व केंद्र सरकार की ओर से मतदाता सूची में गड़बड़ी किये जाने के विरोध में गुरुवार को जिला इंटक व महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला. मौके पर प्रदेश इंटक सचिव अजय कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग व केंद्र सरकार की मिलीभगत से विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव में जिस तरह से मतदाता सूची में गड़बड़ी उजागर हुई है. निश्चित रूप से वह लोकतंत्र के लिए काला अध्याय है. इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा ने कहा कि वोट चोरी के तहत केंद्र की भाजपा सरकार आम लोगों को वोट देने के अधिकार से वंचित कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है. जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष प्रमिला देवी ने कहा कि केंद्र कि भाजपा सरकार की हरकत से साफ पता चलता है कि ऐसे ही कुकृत्य कर भाजपा ने केंद्र से लेकर राज्य में अपनी सरकारें बनायी हैं. मौके पर मधुपुर प्रखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष सलमा खातून, इंटक की जिला महासचिव बबली सिंह, यासमीन खातून, गुल बानो बीवी, ललिता देवी , आमना खातून, नगमा खातून, सलमा खातून, शाहिद बीवी, चंदना देवी, शबनम खातून, हसीना बीवी, सेवन बीवी, खुशबू झलीया बीवी, कांग्रेस के गुलाम रसूल, अख्तर अंसारी, असलम, कलाउद्दीन, शंकर यादव, गोनु कोल, मनोरंजन सिंह के अलावा काफी संख्या में महिला सदस्य थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
