गोबरसही में जलजमाव पर मंत्री के आवास पर प्रदर्शन

Demonstration at minister's residence over waterlogging

By Vinay Kumar | September 1, 2025 8:47 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर लोक चेतना दल ने प्रदेश संगठन सचिव धनवंती देवी के नेतृत्व में सोमवार को गोबरसही में सड़क पर जल जमाव व पेय जल की उपलब्धता नहीं मिलने के विरोध में पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार गुप्ता के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया. धनवंती देवी ने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार पत्राचार किया गया, लेकिन समाधान नहीं हुआ. जिला महासचिव आनंद कुमार झा ने कहा कि डूुमरी-गोबरसही से पटना जाने वाले रास्ते पर सालों भर जलजमाव रहता है. राष्ट्रीय महासचिव शकिंद्र कुमार यादव ने कहा कि नाला निर्माण में विलंब हो रहा है. प्रदर्शन में दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा, आनंद कुमार झा, मुजफ्फरपुर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो यूनुस, मिथलेश देवी, किरणा देवी, उर्मिला देवी, इंदिरा देवी, रीतलाल साह, अवधेश यादव, पनवा देवी, समीना खातून, जुली खातून, शबाना खातून, सूरज कुमार, सरोज राम, राज कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है