शिक्षा सेवकों ने की स्कूल कोड व पासवर्ड मुहैया कराने की मांग

NAWADA NEWS.बिहार मुसहर- भुईंया शिक्षा सेवक महासंघ के प्रदेश सचिव मुकेश मांझी ने विज्ञप्ति जारी कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की तरह शिक्षा सेवकों और तालीमी मरकज का भी इ- शिक्षाकोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश शिक्षा विभाग के निदेशालय पटना से पत्र के माध्यम से आदेश प्राप्त है. लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिक्षा सेवकों का शोषण करने उद्देश्य से विद्यालय कोड और पासवर्ड उपलब्ध नहीं करा रहे हैं.

By VISHAL KUMAR | September 25, 2025 5:11 PM

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

बिहार मुसहर- भुईंया शिक्षा सेवक महासंघ के प्रदेश सचिव मुकेश मांझी ने विज्ञप्ति जारी कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की तरह शिक्षा सेवकों और तालीमी मरकज का भी इ- शिक्षाकोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश शिक्षा विभाग के निदेशालय पटना से पत्र के माध्यम से आदेश प्राप्त है. लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिक्षा सेवकों का शोषण करने उद्देश्य से विद्यालय कोड और पासवर्ड उपलब्ध नहीं करा रहे हैं. इससे शिक्षा सेवकों में नाराजगी है. जिस दिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवकाश पर रहते हैं और शिक्षा सेवक विद्यालय में उपस्थित रहते हैं, तो उस दिन शिक्षा सेवक को उपस्थिति नहीं बन पाती है. लिहाजा अनुपस्थित होना पड़ता और मानदेय में कटौती की नौबत आ जाती है. जिससे आर्थिक तंगी की स्थिति का सामना करना पड़ता है. शिक्षा सेवक महासंघ के प्रदेश सचिव मुकेश मांझी ने इस पर अपनी नाराजगी जताते हुए सभी शिक्षा सेवक, तालीमी मरकज को प्रधानाध्यापक से विद्यालय कोड और पासवर्ड मुहैया करवाने की मांग शिक्षा विभाग सहित जिलाधिकारी से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है