Bokaro News : वृद्ध किसानों को पेंशन देने की मांग

Bokaro News : भाकपा नावाडीह अंचल कमेटी की ओर से 17 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के सामने ब्लॉक मोड़ में धरना दिया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 1, 2025 11:28 PM

नावाडीह, किसान मांग दिवस के तहत भाकपा नावाडीह अंचल कमेटी की ओर से 17 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के सामने ब्लॉक मोड़ में धरना दिया गया.अध्यक्षता व संचालन रसीद अंसारी ने किया. धरना के बाद बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम को ज्ञापन सौंपा गया. इसके माध्यम से 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले किसानों को पेंशन देने, भूमि बैंक में डाल दी गयी गैर मजरुआ बन्दोबस्ती जमीन किसानों को वापस करने, सभी पंचायत में कोल्ड स्टोर व धान क्रय केंद्र की स्थापना, पीएम आवास के निर्माण के लिए बालू उपलब्ध कराने,आति वृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करने, पेंक में बने अस्पताल में डाॅक्टर, नर्स व दवा उपलब्ध कराने, किसानों को सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति समेत अन्य मांगें की गयी.

वक्ताओं ने बतायी किसानों की पीड़ा

धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीपीआइ के डुमरी विधानसभा प्रभारी नुनूचंद महतो ने कहा कि किसान कड़ी धूप, बारिश व कड़ाके की ठंड के बावजूद अपने खेतों में पसीना बहा कर अनाज पैदा कर देश के नागरिकों का पेट भरते हैं. वही किसान जब वृद्ध हो जाता है, तो केंद्र व राज्य सरकार उनकी सुधि नहीं लेती है. विधवा पेंशन व मंईयां सम्मान योजना की तरह वृद्ध किसानों को भी पेंशन दी जाये. पिछले दो माह से लगातार हुई बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. सरकार किसानों के लिए राहत योजना लाये. जिला सचिव गणेश प्रसाद महतो ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है. यही कारण है कि किसान खेती छोड़कर मजदूरी करने को विवश हो रहे हैं. केंद्र व राज्य सरकार ने किसानों की दशा सुधारने के लिए ठोस कदम नहीं उठाया तो वे खेती से दूर हो जायेंगे. मौके पर मुकेश महतो, चेतलाल महतो, हनीफ अंसारी, कार्तिक महतो, थानुलाल महतो, जानकी महतो, रामचंद्र महतो, किसुनदेव महतो, टिकैत तुरी, सोनाराम प्रजापति, लीलू महतो, पोखन महतो, हनीफ अंसारी, गणपत महतो, चिंता देवी, पिंकी देवी, रत्नी देवी, मीरा देवी, गुड़िया देवी, कुंती देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है