संदिग्ध स्थिति में फंदे से लटका विवाहिता का शव बरामद

थानाक्षेत्र अंतर्गत तेघड़ा नगर परिषद वार्ड संख्या 25 में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला.

By MANISH KUMAR | September 25, 2025 9:44 PM

तेघड़ा. थानाक्षेत्र अंतर्गत तेघड़ा नगर परिषद वार्ड संख्या 25 में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को दी गई. मृतिका की पहचान तेघड़ा नगर परिषद वार्ड संख्या 25 निवासी नीतीश कुमार की 21 वर्षीय पत्नी झुनी कुमारी के रूप में हुई है. तेघड़ा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मृतिका का भाई पटना जिला के मालसलामी थानाक्षेत्र दीदार हाॅल्ट वार्ड 72 निवासी विकास कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे मेरे रिश्तेदार रामप्रवेश सहनी के द्वारा मोबाइल से सूचना दिया गया कि आपकी बहन झुंनी कुमारी फंदा से लटककर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही वह अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ बहन का ससुराल तेघड़ा थाना अंतर्गत तेघड़ा नगर परिषद वार्ड संख्या 25 बिंद टोली पहुंचे. तो मेरी बहन की सास एवं बहनोई ने बताया मेरी बहन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया पीड़ित के परिजन ने देर शाम तक कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों के बीच महिला की मौत को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चाएं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है