ड्यूटी छोड़ चले गये डॉक्टर, हंगामा होने पर हाजीपुर से लौटे
एमसीएच में ऑपरेशन के लिए तीमारदारों ने किया हंगामाएनेस्थीसिया के डॉक्टर अधीक्षक के कहने पर वापस लौटेवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएमसीएच में कई ऑपरेशन इसलिए नहीं हो सका, क्योंकि एनेस्थीसिया के डॉक्टर
एमसीएच में ऑपरेशन के लिए तीमारदारों ने किया हंगामा
एनेस्थीसिया के डॉक्टर अधीक्षक के कहने पर वापस लौटे
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
एमसीएच में कई ऑपरेशन इसलिए नहीं हो सका, क्योंकि एनेस्थीसिया के डॉक्टर ड्यूटी छोड़कर घर चले गये थे. डॉक्टर के घर जाने से एमसीएच में एक गंभीर मरीज का ऑपरेशन रुक गया. इस बात की जानकारी हुई तो तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया. अस्पताल अधीक्षक ने डॉक्टर को फोन कर अस्पताल आने को कहा. इसके बाद डॉक्टर हाजीपुर से लौटकर ड्यूटी करने आये.सदर अस्पताल के एमसीएच में भर्ती पल्लवी कुमारी की स्थिति गंभीर हो गयी. तीमारदार डॉक्टर से ऑपरेशन की गुहार लगाने लगे. स्त्री रोग विभाग की डॉक्टर ऑपरेशन के लिए तैयार हो गईं, पर एनेस्थीसिया के डॉक्टर ही गायब हो गये. प्रबंधन से जुड़े लोगों ने एनेस्थीसिया के डॉक्टर को कॉल की तो पता चला कि वे घर चले गये. सुबह 8 से रात के 8 बजे तक होने वाली ड्यूटी में वह दोपहर 12 बजे ही अस्पताल छोड़ दिये थे. परिजनों ने आरोप लगाया कि, एनेस्थीसिया के डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की जान खतरे में पड़ गयी. अधीक्षक डॉ बाबू साहब झा ने कहा कि ड्यूटी छोड़कर जाने वाले डॉक्टर व कर्मी पर सख्त कार्रवाई होगी. मरीजों की जिंदगी सर्वोपरि है. कोई कर्मचारी मनमानी नहीं कर सकता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
