डीसी ने तीन लोगों को दी पेंशन की स्वीकृति

कुंडहित. उपायुक्त रवि आनंद ने शनिवार को कुंडहित में कैंप कार्यालय का आयोजन किया. इस दौरान विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों फरियादियों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याएं रखी. पेंशन

By JIYARAM MURMU | September 27, 2025 9:23 PM

कुंडहित. उपायुक्त रवि आनंद ने शनिवार को कुंडहित में कैंप कार्यालय का आयोजन किया. इस दौरान विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों फरियादियों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याएं रखी. पेंशन की फरियाद लेकर पहुंचे तीन लोगों को मौके पर ही पेंशन की स्वीकृति-पत्र प्रदान किया गया. उपायुक्त ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण का निर्देश दिया. कैंप कार्यालय में कुल 112 फरियादियों ने डीसी को आवेदन सौंपे. इस दौरान डीडीसी निरंजन कुमार, बीडीओ जमाले राजा सहित सभी विभागों के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे. स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गरीब और दूर दराज के लोगों के लिए यह व्यवस्था बड़ी राहत है. क्योंकि जिला मुख्यालय जाकर उपायुक्त से मिलना उनके लिए बेहद कठिन होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है