डीडीसी ने बागवानी योजना का लिया जायजा
कुंडहित. प्रखंड के बनकाठी गांव का डीडीसी निरंजन कुमार ने दौरा किया. उन्होंने मनरेगा के तहत बिरसा मुंडा आम की बागवानी योजना का निरीक्षण किया. कार्यों के गुणवत्ता की जांच
कुंडहित. प्रखंड के बनकाठी गांव का डीडीसी निरंजन कुमार ने दौरा किया. उन्होंने मनरेगा के तहत बिरसा मुंडा आम की बागवानी योजना का निरीक्षण किया. कार्यों के गुणवत्ता की जांच की. डीडीसी ने लाभुकों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. कहा कि बागवानी योजना आत्मनिर्भर बनने का ठोस जरिया है. बागवानी के साथ-साथ सब्जी की खेती कर किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं. यदि बागवानी को सही ढंग से किया जाए तो आने वाले समय में किसान आर्थिक रूप से सशक्त बन सकते हैं. उन्होंने लाभुकों को बागवानी स्थल पर झाड़ियां हटाने और सही समय पर दवा उर्वरक का उपयोग करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ जमाले राजा, बीपीओ विद्युत मुर्मू, जेइ लक्ष्मीकांत हेंब्रम, रोजगार सेवक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
