डेंगू के पांच मरीज मिले, इनमें जिले के हैं तीन

रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन ने राज्य स्वास्थ्य विभाग को भेजीमुजफ्फरपुर. जिले में डेंगू मरीज मिलने बंद नहीं हो रहे. यह तब है जब ठंड ने दस्तक दे दी है. श्रीकृष्ण मेडिकल

By Kumar Dipu | November 25, 2025 9:36 PM

रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन ने राज्य स्वास्थ्य विभाग को भेजी

मुजफ्फरपुर.

जिले में डेंगू मरीज मिलने बंद नहीं हो रहे. यह तब है जब ठंड ने दस्तक दे दी है. श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में डेंगू के पांच नये मरीज मिले हैं. इसमें से तीन मरीज मेडिकल के आसपास के इलाके के रहनेवाले हैं. दो अन्य सीतामढ़ी जिले के हैं. इसकी रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन ने तत्काल राज्य स्वास्थ्य विभाग को भेज दी है. इसके अलावा जिले के एक और मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है. वह बंदरा का रहनेवाला है. पटना के एक निजी अस्पताल में वह भर्ती था. इलाज के दौरान उसकी जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है. इन नये मरीजों के मिलने के बाद जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या 107 हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है