डेंगू के 23 मरीज, फॉगिंग बस 10 जगह ही

कागजों पर ही डेंगू की तैयारी, सदर अस्पताल में नहीं बना वार्ड वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर डेंगू के अभी तक 23 मरीज मिले हैं, जबकि 10 जगह ही फॉगिंग करायी गयी

By Kumar Dipu | October 4, 2025 7:17 PM

कागजों पर ही डेंगू की तैयारी, सदर अस्पताल में नहीं बना वार्ड वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर डेंगू के अभी तक 23 मरीज मिले हैं, जबकि 10 जगह ही फॉगिंग करायी गयी है. यहां तक की शहरी क्षेत्र में एक भी जगह फॉगिंग नहीं हुई है, जबकि दो मरीज मिले हैं. नौ प्रखंडों में 23 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. मुशहरी में सबसे अधिक डेंगू के सात मरीज मिले हैं. तैयारी की बात की जाय तो डेंगू काे लेकर स्वास्थ्य विभाग कई स्तर पर बचाव की तैयारी का दावा कर रहा है. लेकिन हकीकत यह है कि सदर अस्पताल में अबतक वार्ड नहीं बना है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ सुधीर कुमार ने बताया कि गाडी का आवंटन के लिए मुख्यालय से मांग की गयीथी, लेकिन नहीं मिला. छिड़काव के लिए कर्मी भी नहीं है. बताया कि मुख्यालय ने फाइलेरिया विभाग के कर्मी से फाॅगिंग कराने काे कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है