सदर अस्पताल में खुला डे केयर कीमो थेरेपी सेंटर

जिले में कैंसर रोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, राज्य स्वास्थ्य समिति और होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च संस्थान के सहयोग से सदर अस्पताल में डे केयर कीमोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने सोमवार को किया,

By DEEPAK MISHRA | September 1, 2025 8:19 PM

प्रतिनिधि, सीवान. जिले में कैंसर रोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, राज्य स्वास्थ्य समिति और होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च संस्थान के सहयोग से सदर अस्पताल में डे केयर कीमोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने सोमवार को किया, जिसका उद्देश्य कैंसर मरीजों को स्थानीय स्तर पर सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है. उद्घाटन के बाद हसनपुरा के सहुली निवासी कैंसर मरीज दिलीप कुमार का कीमो थेरेपी किया गया. डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने उद्घाटन समारोह में कहा कि डे केयर कीमोथेरेपी सेंटर कैंसर रोगियों के लिए एक वरदान साबित होगा. अब मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए पटना, दिल्ली या मुंबई जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इस सेंटर में मरीजों को मुफ्त दवाइयां और स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे इलाज सस्ता और सुलभ होगा. उन्होंने बताया कि यह सेंटर होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में संचालित होगा. डे केयर कीमोथेरेपी सेंटर जल्द बनेगा पैलिएटिव केयर यूनिट- जिला गैर-संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. ओपी लाल ने बताया कि सदर अस्पताल में संचालित डे केयर कीमोथेरेपी सेंटर को जल्द ही पैलिएटिव केयर यूनिट में अपग्रेड किया जायेगा. होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं अनुसंधान केंद्र के सहयोग से शुरू होने वाली इस यूनिट का उद्देश्य कैंसर के अंतिम चरण में पहुंच चुके मरीजों की देखभाल करना है. इस अवसर पर अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह,डॉ अंशु, प्रणव कुमार,आनंद वर्मा अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे. सीवान जिले में हैं 23 कैंसर के चिन्हित मरीज डे केयर कीमोथेरेपी सेंटर की मेडिकल ऑफिसर डॉ. श्रेया ने बताया कि वर्तमान में जिले में लगभग 23 कैंसर मरीज ऐसे चिन्हित हैं जिन्हें कीमोथेरेपी की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कीमोथेरेपी शुरू करने से पहले मरीजों को कुछ आवश्यक ब्लड जांच करानी पड़ती है, जिसकी सुविधा भी सदर अस्पताल में ही निःशुल्क उपलब्ध है. डॉ. श्रेया ने बताया कि फिलहाल केंद्र सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मरीजों को सेवा देगा. रविवार एवं सरकारी अवकाश के दिनों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. उन्होंने बताया कि अवकाश एवं रविवार के दिन मरीजों को सेवा नहीं मिलेगी. कीमो थेरेपी के लिए आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड की जरूरत नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है