Darbhanga News: सुरहाचट्टी-हथौड़ी पथ पर सड़क हादसे में वृद्ध व बाइक सवार युवक की मौत

Darbhanga News: बहेड़ी. सुरहाचट्टी-हथौड़ी सड़क में सोमवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. इसमें 60 वर्षीय वृद्ध व 25 वर्षीय युवक शामिल हैं. मृतकों की पहचान

By NAVENDU SHEKHAR PA | January 5, 2026 9:35 PM

Darbhanga News: बहेड़ी. सुरहाचट्टी-हथौड़ी सड़क में सोमवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. इसमें 60 वर्षीय वृद्ध व 25 वर्षीय युवक शामिल हैं. मृतकों की पहचान चाय दुकानदार हरहच्चा निवासी महादेव सहनी (60) तथा बाइक सवार रमौली-गुजरौली पंचायत के नवटोल निवासी अशोक सहनी के पुत्र श्रवण सहनी (25) के रूप में की गयी. एक साथ दो मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया है. वहीं आक्रोशित लोगों ने सुरहाचट्टी-हथौड़ी सड़क को जाम कर दिया. प्रदर्शन करने लगे. करीब दो घंटे तक सड़क जाम रही. इससे आवागमन करनेवाले राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी. पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि रमौली-गुजरौली पंचायत के नवटोल निवासी श्रवण सहनी, राजा सहनी व अमन सहनी एक ही बाइक (बीआर 01एफयू-6628) पर सवार होकर केवाइसी कराने सुरहाचट्टी बैंक जा रहे थे, इसी दौरान ददरवाड़ा मोड़ से दूध लेकर अपनी दुकान पर आ रहे चाय दुकानदार महादेव सहनी को हरहच्चा महादेव मंदिर के समीप को ठोकर मार दी. कहा जाता है कि बाइक की गति काफी तेज रहने के कारण हादसा हुआ. इसमें वृद्ध महादेव की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं तीनों बाइक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों को एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया. वहां एक की हालत नाजुक देख उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि डीएमसीएच में इलाज के दौरान जख्मी बाइक सवार श्रवण की भी मौत में हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने सुरहाचट्टी-हथौड़ी सड़क को करीब दो घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया. लोग मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता सदल-बल घटना पहुंचे. पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो. इरशाद से वार्ता की. समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है