Darbhanga News: कार्यादेश पर जिला अभियंता के फर्जी साइन के आरोप में जिला परिषद के तीन कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज

Darbhanga News: दरभंगा. 15 वीं वित्त आयोग मद से 148 योजनाओं पर तत्कालीन जिला परिषद के जिला अभियंता अनिल कुमार के फर्जी साइन से कार्यादेश के आरोप में तीन कर्मियों

By NAVENDU SHEKHAR PA | June 11, 2025 10:35 PM

Darbhanga News: दरभंगा. 15 वीं वित्त आयोग मद से 148 योजनाओं पर तत्कालीन जिला परिषद के जिला अभियंता अनिल कुमार के फर्जी साइन से कार्यादेश के आरोप में तीन कर्मियों के विरुद्ध लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिला परिषद् के अभियंता कार्यालय के प्रधान लिपिक सह लेखापाल संतोष कुमार मिश्र, सहायक रमण कुमार चौधरी व रहमतुल्लाह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिला अभियंता नीरज कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फर्जी साइन से कार्यादेश का मामला विभाग के संज्ञान में आने के बाद तात्कालीन जिला अभियंता को साइन का सत्यापन करने को कहा गया. उन्होंने कार्यालय आकर अपने साइन का अवलोकन किया. इसमें उन्होंने पाया कि 148 निर्गत कार्यादेश पर उनके साइन नहीं हैं. बताया जाता है कि तात्कालीन जिला अभियंता ने चार मार्च को ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. त्यागपत्र देने के बाद उनके कार्यकाल की अवधि में कार्यादेश फर्जी साइन कर दिया गया. इसके बाद एक जांच टीम का गठन किया गया. जांच टीम ने भी पाया गया गड़बड़ी की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है