Darbhanga : दिल्ली रूट पर देरी से उड़ा स्पाइसजेट का विमान

Darbhanga : दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से विमानों की लेटलतीफी जारी है. शुक्रवार को स्पाइसजेट का जहाज करीब डेढ़ घंटे लेट से यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हुआ. जानकारी के

By SATISH KUMAR | May 30, 2025 6:22 PM

Darbhanga : दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से विमानों की लेटलतीफी जारी है. शुक्रवार को स्पाइसजेट का जहाज करीब डेढ़ घंटे लेट से यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हुआ. जानकारी के अनुसार फ्लाइट संख्या एसजी 477 को समयानुसार दोपहर 12.50 बजे यहां से टेक ऑफ करना था. जबकि फ्लाइट दोपहर करीब 02.35 बजे यात्रियों को लेकर उड़ा. अन्य रूटों पर विमानों का परिचालन समय से होने की जानकारी है. इधर, आज बेंगलुरु रूट पर विमान का परिचालन ठप रहा. इस रूट पर एकलौता एयरलांइस स्पाइसजेट की ओर से सीधी विमान सेवा संचालित की जाती है.

दरभंगा से कुल 14 प्लेन का हुआ आना- जाना

दरभंगा एयरपोर्ट से शुक्रवार को कुल 14 विमानों की आवाजाही हुई. इसमें दिल्ली रूट पर आधा दर्जन विमान उड़े. मुंबई रूट पर चार जहाज का आना- जाना हुआ. कोलकाता व हैदराबाद रूट पर दो- दो यानी कुल चार विमानों की आवाजाही हुई. विदित हो कि दरभंगा से पांच रूटों पर सीधी विमान सेवा संचालित की जा रही है. गुरुवार को 14 विमानों में 2293 लोगों ने यात्रा की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है