:::: 610 छात्रों के बीच साइकिल का वितरण

:::: 610 छात्रों के बीच साइकिल का वितरण

By SAROJ TIWARY | September 1, 2025 10:18 PM

गिद्दी. मांडू विधायक, बीडीओ, सीओ व पंचायत प्रतिनिधियों ने सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र, डाड़ी परिसर में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच 610 साइकिल का वितरण किया. मांडू विधायक निर्मल महतो ने कहा कि स्कूली बच्चों को सरकारी सुविधाएं मिल रही हैं. उन्हें पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए. बीडीओ अनु प्रिया ने कहा कि साइकिल मिलने से बच्चों को स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी. सीओ कमलकांत वर्मा, प्रमुख दीपा देवी, उपप्रमुख सुमन देवी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जियारूल इस्लाम ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि कल्याण विभाग से डाड़ी प्रखंड के लगभग 22 सरकारी विद्यालय के एसटी, एससी, ओबीसी के आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को साइकिल दी जा रही है. इस अवसर पर किरण देवी, गोपाल राम, हरिशचंद्र महतो, संदीप कुमार, सुरेश प्रसाद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है