चुनाव में जीत के लिए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करें: मारावी

: न्यू परिसदन भवन में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक चतरा. न्यू परिसदन भवन में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप ने की.

By DINBANDHU THAKUR | December 27, 2025 3:41 PM

: न्यू परिसदन भवन में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक चतरा. न्यू परिसदन भवन में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप ने की. बैठक में झारखंड प्रदेश सह प्रभारी मध्य प्रदेश के विधायक भूपेंद्र मारावी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी भीम कुमार, मीडिया सेल के शांतनु मिश्रा मुख्य रूप से शामिल हुए. जिलाध्यक्ष ने अतिथियों को शॉल भेंट कर स्वागत किया. बैठक में संगठन को और मजबूत बनाने पर चर्चा की गयी. प्रदेश सह प्रभारी ने कहा कि संगठन के बिना सत्ता हासिल नहीं की जा सकती. जिले के सभी बूथ, पंचायत, प्रखंडों में संगठन को और मजबूत बना कर ही चुनाव जीत सकते हैं. बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा पेसा नियमावली को मंजूरी दिया जाना सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार संविधान पर हमला कर रही है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी देश के इतिहास के पन्नों से गायब करने का प्रयास कर रही है. मनरेगा का नाम बदलना साफ प्रतीत होता है कि भाजपा को राष्ट्रपिता के नाम से एतराज है. उन्होंने नेता व कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए चतरा जिले में संगठन को धारदार बनाने की बात कही. बैठक में कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष सुमित कुमार, कमल कुमार केसरी, पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री राम, प्रमोद कुमार दुबे, ओबीसी के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष साहिना खातून, गोविंद सिंह, ओमप्रकाश पाठक, राजवीर, के कौशर, जावेद पप्पू रजा, संतोष केसरी, कार्यालय प्रभारी अजीमउद्दीन ख्वाजा, युवा नेता निशांत जायसवाल, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हर्षित चित्रांश, प्रमोद द्विवेदी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है