चतरा का पारा सात डिग्री, ठंड से लोग परेशान

21 सीएच 8- छाया कोहरा. चतरा. जिले में रविवार को तीसरे दिन भी कोहरा छाया रहा. तापमान में भी लगातार गिरावट आ रही है, जिससे ठंड बढ़ गयी है.

By DINBANDHU THAKUR | December 21, 2025 4:14 PM

21 सीएच 8- छाया कोहरा. चतरा. जिले में रविवार को तीसरे दिन भी कोहरा छाया रहा. तापमान में भी लगातार गिरावट आ रही है, जिससे ठंड बढ़ गयी है. रविवार काे यहां का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहा. कोहरे व ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त है. दिन के दस बजे तक घना कोहरा छाया रहा, जिससे चालकों को वाहन चलाने में काफी दिक्कत हुई. हालांकि दोपहर एक बजे के बाद सूर्य देव का दर्शन हुआ. धूम निकलने के बाद लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली. शाम ढलते ही पुन: कोहरा छा गया. शीतलहर चलने से कनकनी बढ़ गयी है. लोग जगह-जगह अलाव जला कर ठंड से बचाव कर रहे हैं. लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं. चौक-चौराहों पर चहल-पहल कम देखी जा रही है. किसानों के अनुसार, कोहरे से आलू, लहसुन, टमाटर, गेहूं व मटर जैसी फसलों को नुकसान हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है