सीएसआइआर नेट : रासायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान विषयों का कटऑफ सभी श्रेणियों में हुआ कम
सीएसआइआर नेट जून परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद योग्य उम्मीदवारों की रोल नंबर सूची आधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in पर अपलोड कर दी गयी है
-सीएसआइआर नेट जून 2025 सत्र के लिए श्रेणीवार कटऑफ जारी
संवाददाता, पटनासंयुक्त वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) ने सीएसआइआर नेट जून 2025 सत्र के लिए श्रेणीवार कटऑफ जारी कर दिया है. सभी विषयों और श्रेणियों के अनुसार न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स की लिस्ट जारी की है. सीएसआइआर नेट जून परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद योग्य उम्मीदवारों की रोल नंबर सूची आधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in पर अपलोड कर दी गयी है. इसका परिणाम 20 अगस्त को जारी किया गया था. एनटीए द्वारा आयोजित सीएसआइआर नेट 2025 में इस बार गणितीय विज्ञान और भू-विज्ञान विषयों का कटऑफ तीनों श्रेणियों में बढ़ा है. वहीं, रासायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान विषयों का कटऑफ सभी श्रेणियों में काफी कम हुआ है. श्रेणीवार और विषयवार कटऑफ नीचे देख सकते हैं.
किस श्रेणी में कितना रहा कटऑफ
जूनियर रिसर्च फेलोशिप (श्रेणी-1)
विषय-अनारक्षित- इडब्ल्यूएस- ओबीसी- एससी-एसटी- दिव्यांगजनरासायनिक विज्ञान: 59.00-51.25- 51.25- 39.25 -34.25-25.00
भू-विज्ञान-55.88-48.81-49.13-42.92-40.13-25.58जीवन विज्ञान-99.03-96.34-96.63-92.18-89.61-74.53
गणित विज्ञान-50.25-43.50-43.63-34.38-29.38-25.38भौतिक विज्ञान-54.19-43.19-44.06-33.31-29.38-25.25
सहायक प्रोफेसर (श्रेणी-2)
विषय-अनारक्षित- इडब्ल्यूएस- ओबीसी- एससी-एसटी- दिव्यांगजन
रसायन विज्ञान-53.10-46.13-46.13-35.33-30.83-25.00भू-विज्ञान-50.29-43.93-44.22-38.63-36.12-25.00
जीवन विज्ञान-97.92-93.68-94.28-88.29-85.04-74.53गणित विज्ञान-45.23-39.15-39.26-30.94-26.44-25.00
भौतिक विज्ञान-48.77-38.87-39.66-29.98-26.44-25.00केवल पीएचडी में प्रवेश (श्रेणी-3)
विषय-अनारक्षित- इडब्ल्यूएस- ओबीसी- एससी-एसटी- दिव्यांगजन
रासायनिक विज्ञान-42.50-33.00-34.00-26.25-25.00-25.00भू-विज्ञान-41.83-33.15-33.90-30.90-28.33-25.00
जीव विज्ञान-92.56-88.69-88.69-75.73-74.53-74.53गणित विज्ञान-36.50-33.00-33.00-25.00-25.00-25.00
भौतिक विज्ञान-37.56-33.06-33.00-25.00-25.00-25.00डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
