अपराधियों ने मारी युवक को गोली
महादेवा थाना क्षेत्र के दारोगा हाता गांव के समीप हाइवे पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल की पहचान श्रीराम सिंह का पुत्र रंजन सिंह के रूप में की गई.
प्रतिनिधि, सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के दारोगा हाता गांव के समीप हाइवे पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल की पहचान श्रीराम सिंह का पुत्र रंजन सिंह के रूप में की गई. घटना के संबंध में घायल की मां ने बताया कि मेरा पुत्र घर घर से बाहर टहलने के लिए निकला तभी अपराधियों ने गोली मार दिया. गोली किसने मारी, कब मारी, किस स्थान पर मारी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. परिजनों ने आनन- फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. मामले में थानाध्यक्ष विनीत विनायक ने बताया कि अभी परिजन कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं.मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. गोली के बाद लोगों में दहशत- इधर घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद क्षेत्र में दहशत मच गया. लोग इधर उधर भागने लगे. घटना के बाद पुलिस घटनास्थल की जांच की और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
