Madhubani : देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने जिले के कलुआही थाना क्षेत्र में पिछले 28 अगस्त को हुई गैस डकैती कांड में संलिप्त एक अपराधी को एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
गैस एजेंसी डकैती कांड का चार दिनों में हुआ खुलासा, चार कि हुई पहचान, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी मधुबनी . पुलिस ने जिले के कलुआही थाना क्षेत्र में पिछले 28 अगस्त को हुई गैस डकैती कांड में संलिप्त एक अपराधी को एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने प्रकोष्ठ में प्रेस वार्ता कर दी. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी विजय कुमार साह जयनगर थाना क्षेत्र के क्वाढ़ का रहने वाला है. वहीं इस कांड में अन्य चार अपराधी कि पहचान कर ली गई है. उसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना के संबंध में एसपी ने कहा कि पिछले 28 अगस्त की शाम अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी मधेपुर में धावा बोल दिया था. इस दौरान अपराधियों ने एजेंसी कर्मियों के साथ मारपीट की और 1.5 लाख रुपये नगद व दो मोबाइल लूटकर फरार हो गया था. मामले को लेकर कलुआही थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. विशेष टीम का किया गया था गठन एसपी ने कहा कि इसके बाद उनके नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर दो मनोज राम के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम ने घटना के उद्भेदन के लिए लगातार प्रयास करती रही. कई सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. इसके बाद घटना में संलिप्त अपराधी की सुराग सामने आया. उसे जयनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया साथ ही गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट कि बैग, सेल पेपर के साथ एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है .साथ ही इसके बयान पर चार अपराधी की पहचान की गई है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है . गिरफ्तार अपराधी का है अपराधिक इतिहास एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास है. इस पर कई मामला विभिन्न थाना में दर्ज है. खासकर शराब तस्करी के चार मामले से अधिक मामले दर्ज है. विजय कुमार साह की गिरफ्तारी से जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा. जिले का कोई भी अपराधी पुलिस से नही बच सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
