प्रतिनियुक्ति पर टाउन प्लानर, कैसे होगा शहर के भविष्य की आवश्यकताओं का निर्माण व विकास

प्रतिनियुक्ति नगर विकास एवं आवास विभाग पटना मुख्यालय करवा लिया.

By RANA GAURI SHAN | September 24, 2025 7:23 PM

एक साल से मुख्यालय में है प्रतिनियुक्ति, नगर निगम मुंगेर कर रही वेतन का भुगतान मुंगेरशहर के लोगों को शायद ही पता होगा कि मुंगेर शहर के विकास और विस्तार को लेकर टाउन प्लान तैयार करने के लिए मुंगेर नगर निगम में टाउन प्लानर का पद स्वीकृत है. जिस पर राहुल रंजन नामक व्यक्ति की पोस्टिंग हुई थी. जिस व्यक्ति की यहां पोस्टिंग हुई थी, उसका प्रतिनियुक्ति नगर विकास एवं आवास विभाग पटना मुख्यालय करवा लिया. एक-दो माह नहीं, बल्कि एक साल होने वाला है, लेकिन अभी तक वह मुख्यालय में अपनी प्रतिनियुक्ति पर बना हुआ है. सबसे अहम है कि मुंगेर नगर निगम ही उसके वेतन का भुगतान भी करता है.

टाउन प्लानर के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी, शहर विस्तार पर असर

टाउन प्लानर पद काफी महत्वपूर्ण है और शहर के विकास व विस्तार को लेकर उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. इनके कंधों पर शहर के समग्र विकास की योजना बनाना और उसका प्रबंधन है. जिसमें मास्टर प्लान तैयार करना, भूमि उपयोग के नियमों को लागू करना और अनधिकृत निर्माणों को रोकना शामिल है. शहर के भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार निर्माण और विकास को दिशा देना है. शहर के भीतर नए ले-आउट नाला, सड़क निर्माण को लेकर प्लानिंग करना है. इतना ही मुंगेर शहर का विस्तार भी होना है. मुंगेर शहर के आसपास के 148 गांवों को शहरीकरण योजना में शामिल किया गया है. इन गांवों का विकास एक ”इंटिग्रेटेड एक्शन प्लान” के तहत व्यवस्थित तरीके से किया जाना है. जिसका सर्वे एक एजेंसी द्वारा किया जा रहा है. जिसकी मॉनेटरिंग की जिम्मेदारी टाउन प्लानर की है. लेकिन फाइलों को अलमीरा में बंद कर टाउन प्लानर मुख्यालय में प्रतिनियुक्ति पर डटे हुए हैं. इस परिस्थिति में एजेंसी द्वारा जिन गांवों का विकास करना है उसका सर्वे कार्य भी प्रभावित हो रहा है.

कहते हैं पदाधिकारी

नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने बताया कि मुंगेर नगर निगम में टाउन प्लानर पदस्थापित है. लेकिन उनकी प्रतिनियुक्ति नगर विकास एवं आवास विकास में है. यह मुख्यालय का निर्णय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है