hajipur news प्रतिवाद मार्च में माकपा ने फूंका पीएम का पुतला

कार्यकर्ताओं ने अक्षयवट राय स्टेडियम से मार्च निकाला और राजेंद्र चौक से होकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए गांधी चौक पहुंच कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला जलाया

By SHEKHAR SHUKLA | September 24, 2025 9:13 PM

हाजीपुर. माकपा के राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत बुधवार को पार्टी जिला कमेटी के बैनर तले शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने अक्षयवट राय स्टेडियम से मार्च निकाला और राजेंद्र चौक से होकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए गांधी चौक पहुंच कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. इसके बाद पार्टी जिला सचिव रामाशंकर भारती की अध्यक्षता में सभा की गयी. नारेबाजी करते हुए सरकार से भागलपुर के पीरपैंती में अदाणी को जमीन देने का निर्णय रद्द करने, किसानों की जमीन की रक्षा करने, गरीब भूमिहीनों को पांच-पांच डिसमिल जमीन देने आदि की मांग की गयी. सभा में माकपा नेता दीनबंधु प्रसाद, शमशाद अहमद, शीला देवी, श्रीराम झा, अशोक यादव, रेखा देवी, रामप्रवेश भगत, रामकुमार राम, दसई महतो, संगीता देवी, लक्ष्मण राम आदि ने विचार रखे. वक्ताओं ने कहा कि पीरपैंती में बिजली उत्पादन के लिए अदाणी को 1050 एकड़ उपजाऊ जमीन, जिसमें लाखों पेड़-पौधे हैं, एक रुपये प्रति एकड़ की दर से देने का निर्णय किसानों से जमीन छीनने का एक और प्रयास है. मोदी सरकार ने अदाणी-अंबानी जैसे कॉरपोरेट घरानों के हाथों सार्वजनिक संपत्ति लुटाकर देश के खजाने को खाली करने का रास्ता अख्तियार किया है. जमीन की रक्षा के लिए किसान-मजदूरों की व्यापक एकता कायम कर सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है