कस्तूरबा गांधी स्कूल में चहारदीवारी निर्माण को लेकर उठा विवाद

चौपारण के मानगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में चहारदीवारी निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया है.

By VIKASH NATH | September 26, 2025 9:34 PM

चौपारण. चौपारण के मानगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में चहारदीवारी निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया है. 1.30 लाख रुपये की लागत से हो रहे इस निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग और पुराने स्थान से हटकर दीवार बनाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर विभागीय अभियंता ने स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी संवेदक की होगी. दोष सिद्ध होने पर उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अभियंता ने प्राक्कलन के अनुसार कार्य करने का निर्देश भी दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुरानी चहारदीवारी के स्थान पर निर्माण न कर उसे हटकर बनाया जा रहा है, जिससे दीवार की मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि घटिया निर्माण से दीवार टिकाऊ नहीं रहेगी. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी और गुणवत्ता सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है