बरही, बड़कागांव व सदर प्रखंड में बनेंगे तीन कंट्रोल रूम : डीसी
शांति समिति की बैठक में विधि-व्यवस्था संधारण की समीक्षा
हजारीबाग. दुर्गापूजा को लेकर उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर भवन में विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांति समिति की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में पूजा समितियों और शांति समिति के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति से प्रशासन को अवगत कराया. क्षतिग्रस्त सड़क, बैरिकेडिंग, महिला फोर्स की मांग, आवारा पशुओं की समस्या, चिकित्सक व एंटीवेनम की व्यवस्था, बिजली के तार, पेड़ की डालियों की कटाई, सफाई और जलजमाव के मुद्दे उठाये गये. उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को इस पर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जिले में बरही, बड़कागांव और सदर प्रखंड में तीन कंट्रोल रूम बनाये जायेंगे. सभी बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, जिसकी मॉनिटरिंग पुलिस करेगी.
मेडिकल टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी
उपायुक्त ने पूजा समितियों को पूर्व निर्धारित स्थलों पर ही पंडाल निर्माण, महिला-पुरुष आवागमन के लिए अलग व्यवस्था, इवैक्यूएशन ड्रिल तथा साउंड सिस्टम में हाई वॉल्यूम पर रोक लगाने का निर्देश दिया. कहा कि मेडिकल टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. रूट डायवर्सन व ट्रैफिक प्लान भी सुव्यवस्थित किया गया है.अफवाह व भड़काऊ पोस्ट से बचने की अपील
पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने सोशल मीडिया पर अफवाह या भड़काऊ पोस्ट से बचने की अपील की. पूजा समितियों को वॉलंटियर्स की सूची थाना में जमा करने का निर्देश दिया. उन्होंने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों पर निगरानी और फायर सेफ्टी नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, एएसपी, सभी एसडीओ, एसडीपीओ, जिला स्तरीय पदाधिकारी, थाना प्रभारी, पूजा एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
