Bokaro News : सबसे अधिक शोषण का शिकार हैं निर्माण मजदूर
Bokaro News : झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) की जिला इकाई के पहले सम्मेलन का आयोजन पलिहारी गुरुडीह पंचायत भवन में हुआ.
ललपनिया, झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) की बोकारो जिला इकाई के पहले सम्मेलन का आयोजन गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह पंचायत भवन में रविवार को हुआ. अध्यक्षता अजय कुमार नायक व संचालन शंकर प्रजापति ने किया. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव संजय पासवान ने कहा कि भवन निर्माण से जुड़े मजदूर समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. आज सबसे अधिक शोषण का शिकार हैं. इन्हें गोलबंद कर शोषण के खिलाफ संघर्ष करने की जरूरत है. राज्य के हर निर्माण व असंगठित मजदूर तक पहुंचने की कार्ययोजना बनायी जा रही है. राकेश कुमार ने एक लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की और झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से निर्माण मजदूरों को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया. सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि आने वाले दिनों में गोमिया समेत जिले के सभी निर्माण मजदूर संगठित होंगे और संघर्ष की शुरुआत करेंगे. सीटू के जिला सचिव प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि इस क्षेत्र में सीटू के नेतृत्व में निर्माण, कोयला, स्टील व बारूद क्षेत्र के मजदूर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
यूनियन के जिला अध्यक्ष चुने गये रामचंद्र ठाकुर
सम्मेलन को सीटू नेता विजय भोय, निजाम अंसारी और किसान नेता श्याम सुंदर महतो ने भी संबोधित किया. झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) का जिला अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, सचिव राकेश कुमार और कोषाध्यक्ष अजय कुमार नायक को सर्वसम्मति से चुना गया. मौके पर निर्माण मजदूर के नेता चमन प्रजापति, अख्तर अंसारी, लोकनाथ ठाकुर, सुधीर चौहान, मनोज कुमार महतो, मनोज शर्मा, मोहन कुमार महतो, निर्मल कुमार, रूपेश कुमार गुप्ता, प्रकाश नायक, वासुदेव मरांडी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
