लीडरशिप प्रोग्राम के तहत कांग्रेस कर रही महिलाओं को जागरूक
बरौली. प्रखंड में अभी कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर पहुंच रहे हैं तथा महिलाओं को उनके अधिकार के लिए जमीनी स्तर पर जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं.
बरौली. प्रखंड में अभी कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर पहुंच रहे हैं तथा महिलाओं को उनके अधिकार के लिए जमीनी स्तर पर जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं. यह कार्यक्रम प्रखंड ही नहीं, बल्कि विधान सभा स्तर पर हर पंचायत के हर गांव तथा टोले तक चल रहा है, जहां कांग्रेस कार्यकर्ता हर घर तक पहुंच रहे हैं. जोनल इंचार्ज सूफी सलीम तथा विधान सभा प्रभारी मेराजुद्दीन आलम ने बताया कि हम तथा हमारे कार्यकर्ता हर घर तक जाकर महिलाओं को उनके अधिकार तथा सामाजिक मुद्दों को लेकर जागरूक कर रहे हैं. इसके अलावा युवाओं को प्रशिक्षण भी देने का कार्य चल रहा है. यह सारे जागरूकता कार्यक्रम संविधान लीडरशिप प्रोग्राम के तहत आयोजित किये जा रहे हैं और हमारी मेहनत रंग ला रही है, महिलाएं जागरूक हो रही हैं एवं सामाजिक मुद्दों को समझ रही हैं. ये कार्यक्रम अभी चलेगा तथा युवाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा. हम बूथ स्तर पर भी कार्यकर्ता तैयार कर रहे हैं, बूथ कमेटी का निर्माण भी हो रहा है और बहुत जल्द इसका असर देखने को मिलेगा. कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष शकील अहमद तथा प्रखंड कमेटी के सदस्य भी लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
