शिविर में शिकायतों का किया गया निबटारा
आज दी जायेगी योजनाओं की जानकारी
अररिया. शुक्रवार को अररिया विद्युत विभाग कार्यालय में उपभोक्ता शिकायत निवारण कैंप लगाया गया. जिसमें विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल स्तर पर लगे कैंप में करीब 19 शिकायतें सामने आयी. जिसमें 10 शिकायतों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि सभी घरेलू उपभोक्ताओं को एक जुलाई से ही प्रतिमाह 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है, जिसके लिए उपभोक्ताओं को कोई शुल्क चुकाना नहीं पड़ रहा है. आज के शिविर में जीरो यूनिट वाले विद्युत उपभोक्ताओं को भी उनका अद्यतन विपत्र हस्तगत कराया जायेगा. इस शिविर में घरेलू उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने छत पर सोलर पावर प्लांट अनुदानित दर पर लगाने के लिए आवेदन व इसके फायदे के बारे में भी बताया जायेगा. विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि शनिवार को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया के सभागार में बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली व पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना की जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता व राजस्व पदाधिकारी के द्वारा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
