hajipur news डीइओ से राजकीय मध्य विद्यालय पहाड़पुर के शिक्षक की शिकायत
शिक्षक की मनमानी को लेकर स्थानीय जिला परिषद सदस्य, सरपंच, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की है
राघोपुर. राघोपुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय पहाड़पुर में कार्यरत एक विशिष्ट शिक्षक की मनमानी की शिकायत जनप्रतिनिधियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी से मामले की जांच-पड़ताल कर शिक्षक को हटाने की मांग की गयी है, ताकि विद्यालय में पठन-पाठन अच्छे वातावरण में हो सके. शिक्षक की मनमानी को लेकर स्थानीय जिला परिषद सदस्य, सरपंच, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को किए गए शिकायत में बताया गया कि राजकीय मध्य विद्यालय पहाड़पुर में कार्यरत विशिष्ट शिक्षक मुकेश कुमार दिवाकर पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. मशाल कार्यक्रम को लेकर प्रधानाध्यापक के साथ भी मारपीट हुई, जिसकी प्राथमिकी जुड़ावनपुर थाना में किया गया. वर्तमान विद्यालय प्रभारी के साथ भी मारपीट का आरोप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
