स्कूली छात्रों के विवाद में परिजनों ने स्कूल में किया हंगामा
सदर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय अलौदिया सराय में बुधवार को बच्चों के विवाद में एक पक्ष के परिजन के द्वारा विद्यालय में जबरदस्ती घुसकर एक छात्रा के साथ मारपीट की गई.
बिहारशरीफ. सदर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय अलौदिया सराय में बुधवार को बच्चों के विवाद में एक पक्ष के परिजन के द्वारा विद्यालय में जबरदस्ती घुसकर एक छात्रा के साथ मारपीट की गई. इससे स्कूल में थोड़ी देर के लिए बच्चों के बीच दहशत का माहौल बन गया. भय के कारण वर्ग सातवीं तथा आठवीं के छात्र-छात्राएं इधर-उधर भागने लगे.7वीं कक्षा की छात्रा ने बताया कि अचानक एक महिला क्लास में प्रवेश कर गई और एक लड़की का कॉलर पकड़कर उसे पीटने लगी. जब उसे बचाने के लिए दूसरी छात्रा ने प्रयास किया तो उसके भी बाल खींचकर महिला उसे भी पीटने लगी. स्कूल में उपद्रव होते देखकर जब स्कूल के प्रधानाध्यापक कक्षा में प्रवेश किया तो महिला अपने पुत्र के साथ विद्यालय से निकाल कर जाने लगी. महिला इतने गुस्से में थी कि जाते-जाते भी उसने प्रधानाध्यापक कक्ष की कुर्सियों को उठा- उठा कर पटकने लगी. महिला ने कुछ शिक्षकों पर भी डंडे से हमला कर दिया और गाली-गलौज करने लगी. इसी बीच किसी ने डायल 112 को इस घटना की जानकारी दी. लेकिन मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही महिला अपने पुत्र के साथ स्कूल से बाहर निकल चुकी थी. पुलिस के आने के बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने राहत की सांस ली. स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय लाल ने बताया कि पढ़ाई के वक्त एक महिला 7वीं- 8वी क्लास में प्रवेश कर गई और कुछ बच्चों को वह पीटने लगी. शिक्षक ने जब विरोध किया तो वह ऑफिस आ गई और यहां भी आकर कुर्सियां पटकने लगीं. इसके बाद डायल-112 की पुलिस को बुलाया गया, तब जाकर मामला शांत हुआ. उपद्रव करने वाली महिला की बच्ची स्कूल में पढ़ती है. बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद महिला स्कूल आ गई और पढ़ाई कर रही बच्चियों को पीटने लगी. इस संबंध में मानपुर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार शर्मा ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस स्कूल पहुंची. इसके बाद मामले को शांत कराया गया. इस मामले में अभी तक किसी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
