किस्को में करमा पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक हुआ
किस्को में करमा पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक हुआ
किस्को़ खरकी पंचायत क्षेत्र के दयाल उरांव लूरकुड़िया छलको डीपा में करमा पूर्व संध्या का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में किस्को व पेशरार प्रखंड के रोरद महुवा टोली, आनंदपुर, बरनाग, सेमरडीह, किस्को, नवाडीह, कुंबा टोली, फटेया टोली, हिरदे टोली, तिसिया, कसियाडीह, अंबा टोली, सलैया, जोरी, दटमा, बंजार किस्को, बलाटोली, डुंबर टोली समेत कई गाँव के खोड़हा दल शामिल हुए और पारंपरिक नृत्य, गीत-संगीत का मनमोहक प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया. बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में नजर आये और उत्साहपूर्वक प्रस्तुति दी. हर कोई प्रकृति पर्व के उल्लास में सराबोर नजर आया. मौके पर अतिथि के रूप में मौजूद सांसद प्रतिनिधि दयानंद उरांव ने कहा कि करमा पर्व हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. प्रकृति की रक्षा के लिए सामूहिक भागीदारी बेहद जरूरी है. करमा संस्कृति एकता का प्रतीक है. आदिवासी समाज प्रकृति के पूजक हैं और पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की संस्कृति और अपने पारंपरिक पर्व को बचाये रखने की आवश्यकता है. करमा त्योहार हमें प्रकृति को संजोने की सीख देता है और समाज में आपसी भाईचारा मजबूत करता है. पर्व के अवसर पर सभी को गिले-शिकवे भुलाकर मिलजुल कर उत्सव मनाना चाहिए. मौके पर सांसद प्रतिनिधि दयानंद उरांव के साथ अध्यक्ष विजय उरांव, सचिव रोपा उरांव, कोषाध्यक्ष रामेश्वर उरांव, खुदीया उरांव, माघी उरांव, लालदेव उरांव, रंथू उरांव, पूर्णिमा उरांव, जयश्री उरांव, झिबी उरांव, मतला उरांव, जिरकु उरांव, निरंजन उरांव, विरंजित उरांव, दुर्गा उरांव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
