पुरानी पेंशन बहाली के लिए रखा सामूहिक

स्थानीय जंक्शन पर एन.इआर. मेंस कांग्रेस सीवान शाखा द्वारा पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली, नई पेंशन योजना (एनपीएस/यूपीएस) और निजीकरण के विरोध में सामूहिक उपवास व काला दिवस का आयोजन किया गया .इस अवसर पर शाखा के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी भारी संख्या में एकत्र हुए कार्यक्रम में एसपीएस/यूपीएस और निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शित किया.

By DEEPAK MISHRA | September 5, 2025 9:53 PM

प्रतिनिधि,सीवान. स्थानीय जंक्शन पर एन.इआर. मेंस कांग्रेस सीवान शाखा द्वारा पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली, नई पेंशन योजना (एनपीएस/यूपीएस) और निजीकरण के विरोध में सामूहिक उपवास व काला दिवस का आयोजन किया गया .इस अवसर पर शाखा के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी भारी संख्या में एकत्र हुए कार्यक्रम में एसपीएस/यूपीएस और निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शित किया. साथ ही पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग किया सभी ने एकजुट होकर सरकार से इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की अपील की. कर्मचारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना उनकी सामाजिक सुरक्षा का आधार है और इसे बहाल करना सरकार का दायित्व है.कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष दीपक यादव, शाखा मंत्री यमुना प्रसाद, उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, अनील सिंह, हरिशंकर यादव, कोषाध्यक्ष रमैया मिश्रा, संयुक्त मंत्री तुफैल खान, सहायक मंत्री संतोष यादव और हरिवंश यादव सहित अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया . विद्यालयों में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस प्रतिनिधि, बड़हरिया.प्रखंड के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालय में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने महान विद्वान, राजनेता व दार्शनिक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया.कार्यक्रम की शुरुआत में, बच्चों ने अपने शिक्षकों का स्वागत किया व उनकी आरती करके किया. इसी कड़ी में मध्य विद्यालय सदरपुर के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.शिक्षक नेता महेश कुमार प्रभात ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला व बच्चों को शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया.उन्होंने कहा कि शिक्षक एक कुम्भकार की भांति छात्र जीवन को आकार देता है और उसको समाज में सर्वोच्च तरीके से जीवन जीने व देश के आर्थिक विकास में सहयोग करने के लायक बनाता है. इस मौके पर शिक्षक राधेश कुमार, बैरिस्टर प्रसाद,शिल्पी तिवारी ,दीपक कुमार, चंद्रप्रकाश मिश्र, कुमारी शिल्पी,श्रीकांति देवी, सरिता कुमारी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है