begusarai news : छूटे हुए मतदाताओं का प्रपत्र छह के साथ आवश्यक दस्तावेज कैंप में जमा करें : भरत खेड़ा

begusarai news : विधानसभा चुनाव : विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक पहुंचे बेगूसराय, अधिकारियों के साथ की बैठक

By SHAILESH KUMAR | August 31, 2025 4:30 PM

बेगूसराय. कारगिल भवन में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर भारत निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली द्वारा नियुक्त विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक भरत खेड़ा ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. मौके पर डीएम तुषार सिंगला द्वारा विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक भरत खेड़ा को पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया. डीएम द्वारा विशेष प्रेक्षक को बेगूसराय जिले में हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण में अब तक किये गये कार्यों से अवगत कराया गया. इस अवसर पर खेड़ा ने सभी राजनीतिक दलों को संबोधित करते हुए बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य है कि जो भी मतदाता भारत के नागरिक हैं उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो पाये तथा अयोग्य मतदाता का नाम सूची से हटाया जाये. उन्होंने कहा कि एक अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तिथि 01 सितंबर है. इसलिए सभी राजनीतिक दलों से उन्होंने छूटे हुए मतदाताओं का प्रपत्र 6 के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर प्रखंडों में लगे कैंप में जमा करने का अनुरोध किया. उन्होंने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में सुझाव एवं फीडबैक प्राप्त किया तथा आवश्यक जानकारी साझा की गयी. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रत्येक गतिविधि के संबंध में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा लगातार सूचनाएं साझा की जा रही हैं, जिससे सभी पक्षों को अद्यतन जानकारी मिल रही है. अंत में डीएम द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बैठक का समापन किया गया. बैठक में डीएम समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है