बेलदौर के पनसलवा में सीएम 555 करोड़ रुपये की 266 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

लाभुकों से मुख्यमंत्री 15 मिनट तक लेंगे फीडबैक

By RAJKISHORE SINGH | September 24, 2025 9:14 PM

लाभुकों से मुख्यमंत्री 15 मिनट तक लेंगे फीडबैक खगड़िया/ बेलदौर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को बेलदौर के अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में 5 सौ 55 करोड़ रुपये की 266 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. छात्रावास परिसर में लगाए गये विभाग वार 26 स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. लाभुकों से संवाद करेंगे. लाभान्वित हुए लाभुकों से फीडबैक लेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डुमरी पंचायत के पनसलवा स्थित कोशी उच्च विद्यालय के मैदान में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. संवाद कार्यक्रम के बाद कोशी उच्च विद्यालय परिसर स्थित हेलीपैड से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परबत्ता प्रखंड के सौढ़ उत्तरी पंचायत के सतीश नगर गांव में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सतीश प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधे सतीश नगर स्थित हेलीपैडी पर उतरेंगे. सड़क मार्ग से प्रतिमा अनावरण स्थल पर जाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री स्व सतीश प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद हेलीकॉप्टर से पुन: बेलदौर पनसलवा के लिए रवाना हो जाएंगे.

मिनट टू मिनट इस तरह होगा कार्यक्रम

12:20 बजे मुख्यमंत्री का सतीश नगर हेलीपैड पर होगा आगमन.

12:30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री स्व सतीश प्रसाद सिंह की प्रतिमा का करेंगे अनावरण.

12:35 बजे सतीश नगर से कोशी उच्च विद्यालय पनसलवा के लिए होंगे रवाना.

12:50 बजे पनसलवा स्थित हेलीपैड पर होगा आगमन.

12:55 बजे अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में योजनाओं का करेंगे शिलान्यास.

01:05 बजे जीवीका दीदीओं, पेंशनधारी लाभुकों एवं अन्य लाभुकों से करेंगे संवाद.

01:15 बजे कोशी उच्च विद्यालय पनसलवा सभा स्थल पर पहुंचेगे.

01:20 बजे कोशी उच्च विद्यालय मैदान में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद.

02:05 बजे हेलीपैड स्थल के लिए होंगे रवाना.

02:10 बजे पनसलवा उच्च विद्यालय से पटना के लिए होंगे रवाना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है