सात को सीएम करेंगे रोजगार पोर्टल का शुभारंभ

सात को सीएम करेंगे रोजगार पोर्टल का शुभारंभ, चलेगा जागरूकता अभियान

By Vinay Kumar | September 5, 2025 8:55 PM

मुजफ्फरपुर. मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत पोर्टल का शुभारंभ सीएम नीतीश कुमार सात सितंबर को करेंगे. इसके बाद जिले में इस योजना के लिये जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. जीविका के तहत प्रत्येक प्रखंड के 20 जगहों पर महिलाओं के बीच संवाद का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत दी जाने वाली सरकारी राशि के बारे में बताया जायेगा और उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा. इसके लिये जीविका प्रत्येक प्रखंड में स्थान का चयन करेगा. शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के तहत यह जानकारी जीविका को दी गयी. इसके साथ ही जीविका की ओर से प्रखंडों में जागरूकता अभियान की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है