Buxar News: आज राजपुर आ रहे सीएम, तैयारी पूरी, स्टालों पर दिखेगी योजनाओं की झलक

प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 5, 2025 5:58 PM

राजपुर . प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं. दिन-रात का फर्क मिट गया है. रात्रि तक सैंथू पोखरा से राजपुर कार्यक्रम स्थल तक रोड का पिचिंग कार्य होता रहा. जिसके लिए कई पदाधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करते रहे. कार्यक्रम को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए जिला व अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. एसडीएम अविनाश कुमार के नेतृत्व में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था. इसके लिए देर रात तक एसडीएम व अन्य अधिकारी जमे रहे. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर कार्यक्रम की सफलता के लिए पहले ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है. डीडीसी आकाश चौधरी भी तैयारी कार्यों का निरीक्षण कर पूरे दिन डीएम को अपडेट जानकारी उपलब्ध करा रहे थे. अंतिम रूप रेखा देने के लिए पदाधिकारियों ने मंथन किया. पुलिस पदाधिकरियों को सुरक्षा से संबंधित कई निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. प्रशासन की ओर से जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी है. कहां-कहां कट प्वाइंट रहेगा, कितने पुलिस बल की तैनाती होगी. कारकेड में कौन-कौन शामिल रहेगा, इन सभी बिन्दुओं पर मंथन किया गया. सड़क किनारे किसी भी प्रकार की भीड़ न लगे, इसके लिए जगह-जगह दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है.करीब पांच सौ पुलिस पदाधिकारी व एक हजार जवानों की तैनाती मुख्यमंत्री के हेलीपैड से लेकर संवाद स्थल तक लेकर अलग-अलग स्थान पर की गई है.एसपी खुद सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सीएम के नजदीक जाने पर लगी रोक मुख्यमंत्री के आगमन पर जिला प्रशासन काफी सतर्क रहेगा. सीएम की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा फैसला लेते कई तरह की पाबंदियां लगाई. प्रशासन की ओर से सीएम के नजदीक जाने पर स्पष्ट रोक लगायी गयी है. जिला प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि बगैर अनुमति और जांच के कोई भी व्यक्ति सीएम को फूलमाला नहीं पहना सकते. किसी को भी झोला और छाता लेकर मंच पर चढ़ने की अनुमति नहीं दी गयी. स्टॉल पर दिखेगी झांकी की झलक सरकार के तरफ से संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन के बीच प्रदर्शित करने के लिए स्टॉल भी लगाया गया है. जिसमें सभी विभागों के अलग-अलग स्टॉल रहेंगे जो आज कुछ दिनों पूर्व सीएम ने जिन योजनाओं को तेजी के साथ लागू किया है. किनको उसका लाभ मिल रहा है. इनका सारा चित्रण एवं प्रदर्शन किया जायेगा. जिसको लेकर संबंधित पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है