Samastipur News:स्वच्छता सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी

समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना की यूनिट-एक व यूनिट-दो के छात्रों द्वारा एक प्रेरणादायक स्वच्छता अभियान चलाया गया.

By ABHAY KUMAR | September 26, 2025 6:46 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना की यूनिट-एक व यूनिट-दो के छात्रों द्वारा एक प्रेरणादायक स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाना तथा छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था. शिक्षकों व छात्रों ने हाथों में झाड़ू लेकर कॉलेज परिसर, गार्डन, और मुख्य द्वार के आसपास सफाई की. साथ ही, उन्होंने पोस्टर और नारे के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भी दिया. “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत ” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.शशि भूषण कुमार शशि ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, स्वच्छता सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है. एनएसएस के स्वयंसेवक इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं. इस अभियान में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ महेश कुमार चौधरी, डॉ शालिनी कुमारी भावसिंका, डॉ कविता रावत सक्रिय रूप से शामिल रहे. इसमे महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एसएमएस रजी, डॉ खुर्शीद अहमद खान, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ सर्वेश कुमार, एनएसएस यूनिट 2 के दलनायक चंदन कुमार, आशीष कुमार, मनदीप कुमार, जागृति कुमारी,दीपमाला कुमारी, अंशु, निखिल, दिव्या, खुशवंत, पप्पू कुमार आदि ने सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है