सीसीएल के अधिकारियों व राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने लगाये झाडू

स्वच्छ भारत अभियान के तहत सीसीएल पिपरवार प्रबंधन द्वारा बचरा में गुरुवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया.

By JITENDRA RANA | September 25, 2025 8:09 PM

पिपरवार. स्वच्छ भारत अभियान के तहत सीसीएल पिपरवार प्रबंधन द्वारा बचरा में गुरुवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. जीएम संजीव कुमार के नेतृत्व में बचरा चार नंबर चौक सहित आसपास के कॉलोनियों के पार्कों व सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गयी. सीसीएल अधिकारी, सीआइएसएफ बल, यूनियन प्रतिनिधि, डीएवी स्कूल के बच्चे व राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने मिल कर झाडू लगाये. इस अवसर पर सीआइएसएफ अधिकारी व जवानो द्वारा रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया. वहीं, जीएम संजीव कुमार ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर जीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत-विकसित भारत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था. जिसे पूरा करने की जिम्मेवारी हम भारतवासियों की है. उन्होंने दो अक्टूबर से पूर्व गंदगी का नामो निशान मिटा कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने का आह्वान किया. मौके पर अशोक पीओ जितेंद्र कुमार सिंह, एसओपी नागेश गोपाल, एसके चौधरी, रीना देवी, विद्यापति सिंह, अरविंद शर्मा, कामेश्वर राम, गुंजन सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, इस्लाम अंसारी, ज्योति कुशवाहा, रवि बाड़ा, हेमचंद महतो, बाबुन सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चे व गणमान्य शामिल थे.

पिपरवार में चला स्वच्छता अभियान, सार्वजनिक स्थलों की सफाईB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है