एएन कॉलेज में चला स्वच्छता अभियान
इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवक व विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता हेतु श्रमदान किया.
संवाददाता, पटना एएन कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अनुग्रह वाटिका और विज्ञान भवन मार्ग पर ‘स्वच्छोत्सव’ कार्यक्रम चलाया गया. इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवक व विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता हेतु श्रमदान किया. यह स्वच्छता कार्यक्रम दो अक्तूबर तक चलेगा. इस स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्या प्रो रेखा रानी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार एवं डॉ शिरीन मशरूर, डॉ तृप्ति गंगवार, डॉ अभिषेक दत्ता, प्रो सुजीत दुबे, प्रो रवींद्र सिंह, प्रो अशोक सिंह, प्रो सुभाष सिंह, डॉ ज्योतिष, डॉ संजीत कुमार, डॉ लव कुमार, डॉ नवनीत कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
