सफाई कर्मियों को नहीं मिला वेतन, काम बंद कर किया विरोध प्रदर्शन
सफाई नहीं होने से मुख्य बाजार सहित गली मुहल्ले में कूड़े का अंबार लगा हुआ है
मानसी. नगर पंचायत क्षेत्र के सफाई कर्मियों ने समय पर वेतन नहीं मिलने पर बुधवार से बाजार की साफ-सफाई का कार्य बंद कर दिया. सफाई कर्मियों ने वेतन एवं सरकारी मूल्य के अनुसार मजदूरी नहीं मिलने तक सफाई से दूर रहने का निर्णय लिया है. करीब चार दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों ने बाजार में सफाई का कार्य बंद कर दिया है. सफाई नहीं होने से मुख्य बाजार सहित गली मुहल्ले में कूड़े का अंबार लगा हुआ है. सफाई कर्मी रोहित मलिक, गौरव मलिक, वकील मलिक, छोटन उर्फ खालठु मलिक, सुरेश मलिक, अरविंद मालिक, संजय मालिक, विजय मलिक, चंदन मालिक, मुकेश मलिक, करण मालिक, भीम मलिक, पंकज मलिक, रोशन मलिक सहित अन्य सफाईकर्मियों ने बताया कि गत अगस्त सितंबर माह का मजदूरी नहीं मिलने से सफाई बंद कर दिया गया है. संवेदक द्वारा मनमाने रवैयापन से सफाई कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिलता है. इसके अलावा सरकारी मूल्य से कम मजदूरी मिल रही है. सफाई कर्मियों ने मानसी बाजार मुख्य चौक पर नारेबाजी करते हुए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया. इस संदर्भ में नप के कार्यपालक पदाधिकारी ओम प्रकाश राय ने बताया कि मेरे द्वारा रुपया मुहैया कराया गया है लेकिन टेक्निकल प्रोब्लम के कारण वेतन अवरूद्ध है. दो से चार दिन में सभी सफाई कर्मी का वेतन मिल जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
