बच्चाें ने मनमोहक प्रस्तुति से लोगों का दिल जीता
सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहदरपुर के प्रांगण में शिक्षक दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
बेगूसराय. सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहदरपुर के प्रांगण में शिक्षक दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर राधाकृष्णन के तस्वीर पर मल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं डॉ राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं उनके कार्यों को सराहा गया. सचिव अमिताभ कुमार ने बताया कि शिक्षकों का जो प्रोफेशन है वह सभी प्रोफेशन की जननी है क्योंकि लोगों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य शिक्षक गण ही करते हैं। उन्होंने सभी शिक्षक समुदाय को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई दी.शिक्षा निर्देशिका एवं प्राचार्य ने भी शिक्षकों के कठिन परिश्रम की सराहना की और देश के नवनिर्माण में सतत प्रयत्नशील रहने की प्रेरणा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
