Bokaro News : विज्ञान मेला में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

Bokaro News : कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में सोमवार को विज्ञान मेला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 1, 2025 11:18 PM

फुसरो. कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में सोमवार को विज्ञान मेला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें शिशु, बाल और किशोर वर्ग में 196 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने-अपने मॉडल का प्रदर्शन किया. विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय उपस्थित थे. प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार महतो ने कार्यक्रम की दिशा और उद्देश्य के बारे में बताया. सचिव धीरज कुमार पांडेय ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है. वैज्ञानिक सोच से ही समाज व देश का विकास संभव है. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका संजू ठाकुर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है