Buxar News: राजपुर में आज डेढ़ घंटे तक ठहरेंगे मुख्यमंत्री
जिले के राजपुर प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे और तकरीबन डेढ़ घंटे तक वहां ठहरकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
बक्सर
. जिले के राजपुर प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे और तकरीबन डेढ़ घंटे तक वहां ठहरकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसको लेकर प्रशासन की ओर से मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम जारी किया गया है. जिसके मुताबिक पूर्वाह्न 10 बजे पटना से हेलीकॉप्टर द्वारा सीएम राजपुर प्रखंड के सैंथू पोखरा,देवढ़िया के पास बने हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद वहां से पूर्वाह्न 10.05 बजे प्रस्थान कर राजपुर प्रखंड परिसर स्थित मध्य विद्यालय पहुंचेंगे. पूर्वाह्न 10.10 बजे से 10.35 बजे तक जन प्रतिनिधियों द्वारा अभिवादन एवं परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसी तरह 10.40 बजे से 11.15 बजे तक नायरा पेट्रोल पंप परिसर के पीछे खाली मैदान में होने वाले सम्मेलन में भाग लेंगे तथा सभा को संबोधित करेंगे, तत्पश्चात 11.20 बजे सैंथू पोखरा के पास बने हेलीपैड पर पहुंचकर 11.25 बजे भोजपुर जिला के लिए आकाश मार्ग से प्रस्थान करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
