मुख्य न्यायाधीश पहुंचे कोडरमा, परिसदन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने कोडरमा न्याय मंडल का निरीक्षण किया. इस दौरान न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया.
कोडरमा. झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने कोडरमा न्याय मंडल का निरीक्षण किया. इस दौरान न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया. उनके साथ मुख्य न्यायाधीश की धर्मपत्नी अमनदीप चौहान, झारखंड उच्च न्यायालय के महानिबंधक मनोज प्रसाद भी मौजूद थे. इससे पूर्व कोडरमा परिसदन में उनका भव्य स्वागत कोडरमा न्याय मंडल एवं जिला प्रशासन की ओर से किया गया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. न्याय मंडल का निरीक्षण करने के पश्चात वे तिलैया डैम प्रस्थान कर गये. इस क्रम में उन्होंने कोडरमा न्यायमंडल में क्रीज का उदघाटन फीता काटकर किया. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अमितेष लाल, जिला जज प्रथम गुलाम हैदर, जिला जज द्वितीय संजय कुमार चौधरी, जिला जज तृतीय राकेश चंद्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, अवर न्यायाधीश तृतीय प्रज्ञा बाजपेयी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवांगी प्रिया, नमिता मिंज एवं ज्योत्सना पाण्डेय व मुंसिफ मिथिलेश कुमार के अलावे उपायुक्त ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक तिर्की, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रतिभान सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
