Bokaro News : फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना चंद्रपुरा
Bokaro News : खेल महागूंज करम महोत्सव परिवार बेरमो की ओर से आयोजित पांच दिवसीय डे-नाइट खेल महागूंज 2025 फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार की देर रात को खेला गया.
फुसरो, खेल महागूंज करम महोत्सव परिवार बेरमो की ओर से बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड करगली में आयोजित पांच दिवसीय डे-नाइट खेल महागूंज 2025 फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार की देर रात को खेला गया. उद्घाटन सीसीएल बीएंडके एरिया के प्रभारी जीएम केएस गेवाल, बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, पीओ नवनीत कुमार, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह व महोत्सव के संरक्षक आजसू के केंद्रीय सचिव संतोष कुमार महतो ने किया. फाइनल मैच में मुकाबला साहिल स्पोर्टिंग क्लब चंद्रपुरा और बोकारो एफसी क्लब बीटीपीएस के बीच था. निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी. पेनल्टी सूट आउट में चंद्रपुरा की टीम 4-2 से विजयी रही. मैन ऑफ द मैच चंद्रपुरा टीम के राजीव कुमार व मैन ऑफ द सीरीज बीटीपीएस टीम के विजय नायक रहे.
विजेता और उपविजेता को दिया गया नकद पुरस्कार
इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में बोकारो एफसी क्लब बीटीपीएस ने चांद क्लब पुरुलिया को 2-0 और दूसरे सेमीफाइनल में साहिल स्पोर्टिंग क्लब चंद्रपुरा ने गणेश क्लब कारीपानी को 2-0 से पराजित किया. रेफरी की भूमिका बोकारो रेफरी एसोसिएशन के राज सिंह, बिनोद बोदरा, निर्मल मांझी, मनोज कुमार महतो व रामू सोरेन ने निभायी. मुख्य अतिथि प्रभारी जीएम केएस गेवाल, बेरमो थाना प्रभारी रोहित सिंह, पीओ नवनीत कुमार व संतोष महतो ने विजेता टीम को बड़ा शील्ड व 50 हजार रुपया नगद और उप विजेता टीम को छोटा शील्ड व 30 हजार रुपया नगद इनाम दिया. सेमीफाइनल में पहुंची कारीपानी व पुरुलिया की टीमों को 10-10 हजार रुपया पुरस्कार में दिया गया. टूर्नामेंट के आयोजन में खेल महागूंज परिवार के संरक्षक संतोष महतो, गोपी महतो, मनोज महतो, बिनोद बाउरी, कैलाश महतो, रवि महतो, प्रदीप महतो, महेश देशमुख, महादेव महतो, संतोष रवानी, महेंद्र चौधरी, फोरमैन गिरि, सोनू महतो, प्रकाश महतो, लोकी महतो, कृष्णा महतो, संतोष रविदास, विक्की महतो, कृष्णा महतो, विक्की मेहता, रवि कुमार, प्रकाश कुमार, सोनू कुमार, प्रदीप कुमार, गोविंद कुमार आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
