रोड सेल मामले पर पांच को कोलियरी का चक्का जाम

रोड सेल मामले पर पांच को कोलियरी का चक्का जाम

By SAROJ TIWARY | September 1, 2025 10:31 PM

भुरकुंडा. जवाहर नगर पंचायत भवन में रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रंजीत बेसरा ने की. बैठक में कहा गया कि देवरिया बरगावां व दुंदूवा के रैयतों की कई एकड़ जमीन भुरकुंडा कोलियरी में गयी है. जमीन के बदले अभी भी कई लोगों को नौकरी व मुआवजा नहीं मिला है. रोड सेल में भी ऐसे लोगों को भागीदारी नहीं मिली है. हमलोग क्षेत्र का विकास चाहते हैं, लेकिन हमें हमारा हक मिलना चाहिए. प्रबंधन सीएसआर फंड से गांवों में विकास कार्य कराये. रोड सेल पांच सितंबर को भुरकुंडा कोलियरी का चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया. बैठक में शंकर मांझी, सन्नी बेसरा, वीरेंद्र मांझी, धनीराम मांझी, चरका मांझी, सिकंदर मुर्मू, मनोज मुर्मू, बबलू सोरेन, मनोज मुर्मू, सूरज सोरेन, लालबिहारी, शिवलाल मुर्मू, राज सोरेन, किरण मुर्मू, सुनील मुर्मू, अनिल मांझी, राजेश उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है